My First International Trip to Africa Representing FAT - Vineeta Kumari, Communication Champion
Whenever I and my fellow participants got the opportunity to volunteer and do internships in FAT, we did it with great interest. Every person working and learning in this organisation has got a chance, whether it is to go for training or to build self-confidence. I also got a lot of opportunities but I was always confined inside India.
With the Pravah-ACTIVATE Youth Exchange Program in 2019, came the opportunity to visit Uganda and South Africa at FAT and my name was suggested for it. This was the first time that I was going outside India to an unknown country. After I got selected, I had to convince my family members to let me go. They were concerned about the living conditions, food and travelling in such far land.
There were a total of 5 participants from India in this youth exchange program. We all applied for the visa together. It was a very exciting process and I got to learn a lot about it. It was the end of year in December when there are a lot of holidays. The next day after the new year, we submitted all the documents and were waiting for our Visa. We also got the Yellow Fever Vaccine, which every citizen has to take before they enter Uganda.
Till the night we were supposed to leave for Uganda, we didn't get any update and we all went back home disappointed from the Visa Office. We told our family members as well and our packing was also not complete. Shortly after reaching home, we got a call from Aarti (who was the coordinator from Pravah) to come collect our passports and visas. Hearing this, we ran from wherever we were and went to get the visa. It took a long time to travel and I did not have time for packing. So somehow I reached the airport but this roller coaster did not end for me.
When it came time for immigration, my yellow fever vaccination card was not in my documents folder! Somebody had put it inside the luggage bag while packing and now the airport officials were refusing to let me go. All my friends had gone inside. And it was very crowded outside. I was running alone. I talked to many people during that time, explained to them why I am leaving, then after half an hour they let me in. I also got emotional because I had never done this alone. Finally, I boarded my flight on time.
The Journey and Challenges of Learning in Uganda, Africa
After traveling for several hours in flight from India, we all reached Kampala (Uganda). It was a 5-day camp where orientation was to be held with everyone regarding this program. Youth from about 119 countries had come to this Youth Kampala Camp. Everyone respected their own culture, language and colour. The best part was that everyone was respecting each other. However, during this time it was somewhat difficult for me to interact with people. I have been more comfortable with Hindi language and no one knew Hindi there. But there were many young people like me who only knew their mother tongue and not English. So when I tried to communicate with someone, I used to respond with a smile.
During this entire camp, information related to this program was given and team activities were done. Because we all came from different corners of the world, a cultural program was organized in the evening. Where all the youth had to display their respective culture through clothes, dance, language, folk-song. I also danced to Indian folk songs.
In the same camp, we also met 5 Change Drivers Volunteers who were about to come to Bharat Pravah Sanstha. We all left for Cape Town, South Africa together after this camp. After reaching there, we had an orientation for more than a week in Cape Town. During this time we all met the Change Drivers team. We understood the culture of Africa-India, talked about what kind of things to face during this time, planning, goals etc.
During this, we were able to go on community visits. There was so much fear of Covid, we were able to see this fear in the surrounding environment. In the days to come, all our training and action plans were also cancelled. We started living in the house now, the office was closed. In mid-March it was decided that we would come to India in the next two days. During all this, I was troubled by personal things as well. I had minor accidents like: - Loss of belongings, Injury, self doubt etc. At some places my colleagues also helped and I was able to move forward.
Return to India
Due to Corona, an emergency situation had arisen in the world. We all packed our bags and left for the airport to go back to India. We all had a connecting flight, first from Cape Town to Ethiopia and the second flight from Ethiopia to India. We, 5 people were travelling together on this journey and all of us were sitting on different seats in the flight. This flight was running late by about 20-25 minutes and our next connecting flight was in the next 45 minutes. As soon as I landed, by the time I came down, the bus took the whole ride away.
I was looking for my friends around but I didn't see any so I decided to move on. Another bus came and I reached the Ethiopian airport checking. When I looked around, people were scared of Covid-19. Everyone was keeping their distance from each other. During the security check, we had to remove our shoes, socks, jackets, and watches. I started getting a little nervous during this time because it was taking too long. So as soon as the security check was done, I put my watch in the bag and took my shoes in my hand and ran for boarding.
When I reached there, I asked a person “where is the flight?” When he said "it's already gone" I said “please don't joke.” I asked when the plant took off - he said that it was just a while. I said” how can this happen? Our first flight was late and how can it take so long to check in?” I stood like a statue for 5 minutes and was scared and nervous. I first calmed myself down and after that he suggested that I go to customer care.
At customer care, everyone knew only English. I told them that I am separated from my friends, I want to go to India, I didn't know whether my friends even know that I am here. She said now there will be a ticket for the next day. I panicked, what will I do at such a big airport till then? I told her “I do not have any currency in this country, how will I survive?” And I did all this conversation in English.
They gave me the ticket for the next day and sent me to the counter. When I talked to him, my accommodation, travel and food arrangements were made. It was a relief to hear all this and a bus took us to the hotel. I ate the food and I stayed there the whole night and till the next evening. In the meantime, another challenge came, my charger was not working here. The phone was about to go off, so I sought help from the hotel and informed all my colleagues that I am safe.
In the evening, thanking everyone, I checked out and this time, I agreed to leave the airport 3-4 hours earlier. The bus driver was waiting for more people but after 20 minutes I requested him to move. When I reached the airport, I felt my decision was right. Due to Covid-19, extra checking was being done which took an hour.
I knew which way to go because it was the same place I was a day before. Shortly after checking, the entry of the flight started. When I sat in the flight, I thought if I hadn't sat on time today, I don't know what would have happened. I was very happy when I landed in India and I told myself "Vineeta you have done it."
A few years ago, I would not even travel with a friend to nearby spaces in my community. But today, I have the confidence to travel alone by flight to an unknown international location. Somewhere deep down, I have been able to do this only by joining FAT's activities and working on building my agency. Because FAT encourages and guides young women to participate, co-create, learn and nudges us out of out comfort zones to excel.
जब भी मुझे और मेरे साथियों को FAT में वालियंटर और इंटर्नशिप करने का मौका मिला है, तो मैंने उसे बहुत दिलचस्पी के साथ किया। इस संस्था में काम करने और सिखने वाले हर व्यक्ति को मौका मिला हैं चाहे वो ट्रेनिंग के लिए कही जाना हो या खुद के आत्मविश्वास को बढ़ाना हो। मुझे भी बहुत मौके मिले मगर मैं हमेशा भारत के अंदर ही सीमित थी।
2019 में Pravah-ACTIVATE! Youth Exchange Programme, यूगांडा, अफ्रीका में जाने का जब मौका FAT के पास आया तो उन्होंने मेरा नाम सुझाव के तौर पर दिया। यह पहली बार था की मैं भारत से बाहर अनजान देश में जा रही थी। मेरा चुनाव हो जाने के बाद मैनें घर वालो से बात की ओर समझाया की वो मुझे जाने दे। उन्हें फ़िक्र थी वंहा के लोगो के रहन -सहन, खान-पान और इतनी दूरी को लेकर।
इस युथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भारत के कुल 5 साथी थे। हम सब ने साथ मिलकर वीज़ा का आवेदन दिया। यह बहुत रोमांचक प्रक्रिया थी और मुझे इस प्रक्रिया के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला। यह दिसंबर का वक्त था जब छुट्टियां होती हैं। सारी छुट्टिया और नया साल होने के अगले दिन बाद हमने सारे दस्तावेजों को जमा किया और इंतजार में थे की वीसा कब मिलेगा। हमने येल्लो फीवर वैक्सीन भी लगवाया जो की हर नागरिक को लगाना ही पड़ता है यूगांडा में प्रवेश के लिए।
जिस रात हमें यूगांडा के लिए निकलना था उस दिन भी वीज़ा की कोई खबर नहीं मिली तो हम सब दोबारा वीसा ऑफिस गए लेकिन, हमें कोई अपडेट नहीं मिला और हम लोग सभी निराश हो कर घर वापस चले गए।
घर वालो को भी बोल दिया अब हम नहीं जा पाएंगे और पैकिंग भी पूरी नहीं हुई। घर पहुंचने के कुछ देर बाद हमें आरती (जो प्रवाह से कोआर्डिनेटर थी) उनका कॉल आया की अपना पासपोर्ट-वीसा लेने आ जाओ और हम जहाँ भी थे वंहा से भागे और वीसा लेने गए। आने-जाने में बहुत समय लगा और पैकिंग का समय नहीं मिला। तो किसी तरह एयरपोट पहुंचे लेकिन यह भाग दौड़ मेरा यही खत्म नहीं हुई।
जब इमिग्रेशन का समय आया तो मेरा येल्लो फीवर वैक्टीनेशन कार्ड मेरे दस्तावेजों वाले फोल्डर में था ही नहीं! पैकिंग के दौरान किसी ने अंदर रख दिया था और अब वो लोग मुझे जाने से मना कर रहे थे। मेरे सारे साथी अंदर जा चुके थे। और बहार बहुत भीड़ थी। मैं अकेले भाग -दौड़ कर रही थी। मैंने उस दौरान बहुत लोगो से बात की, उन्हें समझाया की मैं क्यों जा रही हूँ फिर आधे घंटे बाद उन्होंने अंदर जाने दिया और मैं भावुक भी हो गयी थी क्योंकि मैंने ऐसे अकेले कभी नहीं किया था। मैं समय से अपने फ्लाइट में जा पाई।
युगांडा, अफ्रीका में सीखने का सफर और चुनौतियां
भारत से कई घंटे फ्लाइट में सफर करने के बाद हम सभी कम्पाला (यूगांडा) पहुंचे। यह 5 दिवसीय का कैंप था जंहा इस प्रोग्राम को लेकर सभी के साथ ओरियंटेशन होना था। इस युथ कम्पाला कैंप में लगभग 119 जगहों से युवा आये थे। सभी अपनी-अपनी संस्कृति, भाषा,रंग रूप को सम्मान देते थे। सबसे अच्छी बात तो यह थी की सब एक दूसरे को इज्जत दे रहे थे। हालांकि इस दौरान मेरे लिए लोगो के साथ बातचीत करना कुछ हद तक मुश्किल था। मैं हिंदी भाषा से ज्यादा सहज रही हूँ और वंहा किसी को हिंदी नहीं आती थी।
लेकिन कई सारे युवा थे जिन्हे अपनी मातृभाषा आती थी पर इंग्लिश नहीं आती थी। इसलिए जब मैं किसी से संचार करने की कोशिश करती थी तो में मुस्कुरा कर प्रतिक्रिया देती थी।
इस पुरे कैंप के दौरान हमारे साथ ट्रैनिंग में इस प्रोग्राम से सबंधित जानकरी दी गयी और टीम एक्टिविटी करवाई गयी। यह दिन कैसे बीत गया पता ही नहीं चला। हम सभी दुनिया भर से अलग-अलग कोने से आए थे। एक शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था। जंहा सभी युवाओं को अपनी-अपनी संस्कृति से जुड़े कपड़े, नृत्य, भाषा, लोक-गीत दवारा प्रदर्शित करना था। मैंने भी लोकगीत गानो पर नृत्य किया। इसी कैंप में हम उन 5 चेंज ड्राइवर्स वॉलन्टीयर से भी मिले जो भारत प्रवाह संस्था आने वाले थे। हम सभी इस कैंप के बाद अब एक साथ केप टाउन, साउथ अफ्रीका के लिए निकल गए।
वंहा पहुंचने के बाद केप टाउन में हमारा लगभग के एक हफ्ते से ज्यादा का ओरिएंटेशन हुआ। इसी दौरान हम सभी Activate! Change Drivers की टीम के साथ मिले। हमने अफ्रीका - भारत के संस्कृति को समझा, इस दौरान किस तरह की चीजों का सामना करना हैं, प्लानिंग, लक्ष्य इत्यादि पर बात की थी।
इस दौरान हम एक बार कम्युनिटी विजिट और कुछ बाहरी ट्रेनिंग में ही जुड़ पाए क्योंकि कोरोना का इतना डर था। यह डर हम आसपास के माहौल मे देख पा रहे थे। आने वाले दिनों में हमारी ट्रेनिंग और एक्शन्स की सभी योजनायें भी रद्द हो गयी। हम अब घर में रहने लगे ऑफिस बंद हो गया था। अब भारत आने की तैयारी को लेकर बातचीत होने लगी और मार्च के मध्य में यह निर्णय लिया गया की अलगे 2 दिन में हम भारत आ जायेगे। मैं उस दौरान व्यक्तिगत चीजों से परेशान थी और मेरे साथ बहुत से हादसे भी हुए थे जैसे :- सामान खोना,चोट लगना,खुद पर संदेह इत्यादि जंहा कुछ जगहों मेरे साथियों ने मदद भी की थी और मैं आगे बढ़ पाई।
भारत वापसी
कोरोना के कारण विश्व में आपातकालीन स्थिति जैसे पैदा हो गयी थी। उसी प्रकार हमें भारत की खबर मिलती रहती थी की परिस्तिथि और बिगड़ ना जाये इसलिए हमारा अगले दो दिन में भारत वापसी तय हुआ।हम सभी ने अपने बैग पैक किये और एयरपोट के लिए निकल पड़े।
हम सबकी कनेक्टिंग फ्लाइट थी पहली केपटाउन से इथोपिया और दूसरी फ्लाइट इथोपिया से भारत। हम 5 लोग इस सफर में जुड़े थे और हम सभी फ्लाइट में अलग-अलग सीट पर बैठे थे और मेरा सीट तो सबसे ही अलग था। यह फ्लाइट वक्त से लगभग 20 - 25 मिनट लेट चल रही थी। हमारी कनेक्टिंग फ्लाइट अगले 45 मिनट में था इसलिए फ्लाइट लैंड होते ही सब आगे बढ़ने लगे जब तक मैं नीचे आई एक बस पूरी सवारी लेकर चली गयी।
मैं अपने साथियों को आसपास ढून्ढ रही थी लेकिन मुझे कोई भी नहीं दिखा इसलिए मैंने आगे बढ़ना ही तय किया दूसरी बस आई और मैं इथोपिया के एयरपोट के चेकिंग पर पहुंची। मैंने आसपास देखा तो लोग Covid से डरे हुए थे। एक दूसरे से दूरी बना रहे थे। यंहा पर चेकिंग करने के लिए शरीर से जूते, जुराब, जैकेट, घड़ियां सब निकलवा कर चेकिंग कर रहे थे और मुझे इस दौरान थोड़ी-थोड़ी घबराहट होने लगी क्योंकि समय बहुत ज्यादा हो रहा था। इसलिए सिक्योरिटी चेकिंग होते ही मैंने अपनी घड़ी बैग में डाली और जूतों को अपने हाथ में लेकर मैं बोर्डिंग के लिए भागी।
जब मैं वंहा पहुंची, मैंने वही के एक व्यक्ति से पूछा फ्लाइट कहा हैं ? उसने जब कहा “its already gone” मैंने कहा प्लीज मज़ाक मत कीजिये। मैंने पूछा कब गई- उसने कहा की बस कुछ देर हुई हैं। मैंने कहा ऐसे कैसे हो सकता हैं ? हमारी पहली फ्लाइट लेट थी और चेकिंग में इतना समय गया तो कैसे हो सकता हैं? मैं 5 मिनट तक एक मूर्ति की तरह खड़ी थी और डरी और घबराई हुई थी। मैंने सबसे पहले खुद को शांत किया और उसके बाद उन्होंने कहा की कस्टमर केयर पर जाओ।
वंहा पर सभी को सिर्फ अंग्रेजी ही आती थी। मैंने उन्हें बताया मैं अपने दोस्तों से बिछड़ गयी हूँ मुझे इंडिया जाना हैं मुझे नहीं पता मेरे साथियों को पता भी हैं या नहीं की मैं यंहा हूँ। उन्होंने कहा अब अगली दिन की टिकट होगी।मैं घबरा गयी, तब तक मैं इतने बड़े एयरपोट पर क्या करूंगी कहा जाउंगी? मैंने उनसे कहा भी मेरे पास इस देश की कोई करेंसी भी नहीं हैं तो कैसे होगा? और यह सारी बातचीत मैंने अंग्रेजी में की।
उन्होंने मुझे अगले दिन की टिकट देकर काउंटर पर भेजा। मैंने उनसे बात की तो मेरा निवास स्थान, यात्रा और खाने का प्रबंध हो गया था। यह सब सुनकर राहत मिली और एक बस हमें होटल तक लेकर गयी। मैंने खाना खाया और मैं वही पर पूरी रात और अगली शाम तक रही। इसी बीच में एक और चुनौती आ गयी, मेरा चार्जर यंहा काम नहीं कर रहा था। फ़ोन ऑफ होने वाला था तो मैंने होटल से मदद मांगी और इस पुरे प्रक्रिया के बारे में अपने सभी साथियों को ग्रुप में सुचना दे दी ताकि जब तक वह भारत पहुंचे उन्हें सन्देश मिल जाये की मैं सुरक्षित हूँ।
शाम को मैंने सबको धन्यवाद बोलते हुए चेकआउट किया और इस बार मैं एयरपोट 3-4 घंटे पहले जाने के लिए तैयार हो गयी। बस वाले और भी लोगो का इंतजार कर रहे थे लेकिन 20 मिनट बाद मैंने कहा आप कृपया चलो क्योंकि मुझे जल्दी जाना हैं। जब मैं एयरपोट पहुंची मुझे अपना यह निर्णय सही भी लगा। कोविड के कारण एक्स्ट्रा चेकिंग हो रही थी जिसमे एक घंटे लग ही गया।
मुझे पता था की किस तरफ जाना हैं क्योंकि एक दिन पहले मैं यही थी। चेकिंग के कुछ देर बाद फ्लाइट की एंट्री शुरू हो गयी। जब मै फ्लाइट में बैठी तब मैंने सोचा आज अगर समय से नहीं बैठती तो पता नहीं क्या होता। जब मैंने भारत में लैंड किया तब मुझे बहुत ख़ुशी हुई और मैंने खुद को कहा “विनीता तूने कर दिखाया।”
कुछ सालो पहले अपने घर के आसपास, मैं ट्रेवल करने के लिए अपनी किसी सहेली के साथ जाती थी। कही न कही FAT के कार्यकर्मो से जुड़कर ही मैं यह कर पाई हूँ। क्योंकि FAT ने युवा महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए अन्य ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उसका हिस्सा रहकर मार्गदर्शक किया हैं।