Skip to main content
Memory of Meethi Sewai | सेवई की याद

Memory of Meethi Sewai | सेवई की याद

Submitted by priyanka on 23 November 2020

My name is Arti Kumari. I live in a small village 15 km away from the district center of Buxar in Bihar.

We have around 800 houses in my village belonging to different communities, and each of them live in different sections of the village. The Luhars and Shahs live in the eastern section, Dalits in the southern section, the Muslims and Yadavs in the western section and the Brahmins in the northern section of the village. Previously, Brahmins were the ones who held most of the land in the village and would lease it to people from other castes and communities to live in. Thus our village always has had people from different castes and communities residing. But nowadays the landowning community (Brahmins) do not (want to) lease their lands to people from other castes.

This year I completed my high secondary schooling and will be taking admission into a Bachelor of Arts course. However, every time I broached the subject of admissions, my family members were silent on this topic as the financial condition at home before COVID-19 was not good and it has only become worse now due to the lockdown. So, now I have approached FAT for assitance for getting admission in college and pursue my further studies. I have spoken to everyone at home about this and they are supportive of the decision. My parents are fond of teaching their children and do not discriminate between boys and girls. They want us to study and then work as well but the only issue at home is that of finances. Due to COVID 19, I also could not help my family financially.

Before the COVID-19 lockdown, I was associated with an organisation, YP Foundation where I was a peer educator. I used to conduct meetings with girls in my village about violence, physical change in our body, gender discrimination, sex education and decision making ability. Now, due to the lockdown, I am unable to do this work. I used to have these meeting mainly with girls from the Muslim community who live in the western section of the village. Some of these girls are of my age and some are younger than me. I used to talk about the different topics with the girls and also play and laugh with them. Now we miss each other. We have studied together when we were younger and have been friends since our childhood. Even though we no longer study together but we did such meetings instead. We used to have a lot of fun together. Because of the lockdown, all such meetings are cancelled now and I am no longer in touch with these girls.

Sometimes when I visit the Muslim locality, the younger girls ask me when we will start the meetings again. I have asked them to be patient and tell them, I will come to meet them and take a meeting once the lockdown is lifted. I too miss them. I used to celebrate Eid with the Muslim girls who are my friends. I used to go to eat meethi sewai (sweet made of vermicelli) at their house. Unfortunately, I could not do it this time due to the lockdown. Neither could I celebrate Eid festivities with them. I could not go to my friend’s house and I miss the old days when everything was normal.

I also work with FAT. I do photography and video making there. Earlier I used to make videos and do screening of these videos in villages. But that work too has been put on hold due to the lockdown. Initially I had no information about COVID 19. FAT organised a meeting to give us information on COVID 19. But at that time, I did not have internet access, and I used to go to my friend’s house to use her connection to join video conferencing on Zoom to get more information on COVID. After several days of going to my friend’s palace my mother got upset that I was spending too much time away from home and at my friend’s place. When I explained to my mother, the reason, she became more supportive. I also shared this issue with FAT team members, and they provided me internet allowance so that I could attend meetings online.

I also sometimes feel stuck, as I have not been able to take any concrete steps forward on various fronts. There are so many hurdles to overcome today. I had also taken training from the Bihar Skill Development Mission. After that I had found an opportunity to apply for a job where I had to handle the product selling counter. My training was completed successfully, but due to the lockdown, my interview could not go through. I was looking forward to building a career and getting college education but COVID-19 acted as a deterrent to my aim. I feel sad now that I lost the opportunity to get a job.

Earlier, I used to go to work at our shop. I am no longer able to go now. These days my younger brother has also started telling me not to go to the shop. He is also stuck at home, he can’t go for his tution classes anymore. His studies have stopped because of the lockdown and his exams are all postponed for January 2021. I don't always listen to my brother’s dissatisfaction at going to the shop. There is no such special reason for me to go to the shop and I do not like it too much, but I still sometimes go there, just so that there is a change in what I am doing.

My family’s problems today are the same as they were before the lockdown. During the lockdown, my family was struggling to get food. I was able to receive help from the FAT Relief Fund, for dry ration, and that helped my family a lot. Earlier my father could go to the local market and easily purchase things, but it was no longer possible, as there are timings for markets to be open during the lockdown. If he reaches on time, he gets groceries and other goods. So during lockdown my father left early in the morning without having breakfast to get groceries. Everyone has to follow the rules after COVID-19. The police have also been very strict and if we were caught without wearing a mask, they would reprimand us. The rule of compulsory wearing of masks has started from April due to COVID-19 precautions. The situation has suddenly changed so drastically, it sometimes surprises me. It is nothing like before.

I want everything to go back to normal soon. I hope my B.A education resumes, everyone starts going back to their work, and I get a chance once again to visit my friends to have meethi sewai (sweet made of vermicelli) at their home on Eid.

Written by Arti Kumari, Buxar, Bihar
This article is part of an Livelihood Action Project of FAT with young girls from Bihar and
Jharkhand to enable them to become professional story writers. The training for story writting was done by Purwa Bharadwaj, and she edited and finalised the story in Hindi. The English translation of this story was done by an intern from TISS, Aqsa and final edits by Priyanka Sarkar.

Description Hindi

मेरा नाम आरती कुमारी है। मैं बक्सर जिले के एक गाँव से हूँ। देहात का इलाका है यह. बक्सर से मेरा गाँव 15 किलोमीटर दूरी पर है। यह न ज्यादा बड़ा है और न ज्यादा छोटा। मेरे गाँव में लगभग 700-800 घर हैं। मिली-जुली आबादी है. उनमें पूरब की तरफ लुहार और साह, दक्षिण की तरफ चमार, पश्चिम की तरफ मुस्लिम और यादव, उत्तर की तरफ यादव और ब्राह्मण रहते हैं. पहले मेरे गाँव में ब्राह्मणों की जमीन ज्यादा थी, इसलिए जिनको छोटे लोग कहा जाता है उनको रहने के लिए दे देते थे. इस कारण गाँव में किसी भी जाति के लोग बस गए हैं। लेकिन अब के वे बड़े (ब्राह्मण) लोग छोटी जाति को जमीन नहीं देते हैं। और देना चाहते भी नहीं हैं।

मेरा इंटर फाइनल हो चुका है। और मैं B.A. पार्ट वन में एडमिशन (दाखिला) कराने वाली हूँ। लेकिन मेरे परिवार वाले इसका नाम ही नहीं ले रहे हैं। कोविड-19 से पहले मेरे घर की आर्थिक स्थिति खराब थी और अभी भी है। इसी वजह से घर में सब चुप हैं. थोड़ी सी पैसे को लेकर जो दिक्कत है उसी को लेकर अभी तुरत एडमिशन नहीं हो पा रहा है। इसलिए मैंने सोचा है कि फैट संस्था की सहायता लूँगी. तब अपना एडमिशन कराऊँगी और पढ़ाई पूरी करूँगी। मैंने घर में सबको बोल दिया है. तब मेरे पापा कुछ नहीं बोले। मेरे पापा-मम्मी मुझको पूरा हक देते हैं। वे लोग लड़का-लड़की में भेद-भाव नहीं करते हैं। मेरे पापा-मम्मी को बहुत शौक है कि वे अपने बेटा-बेटी को पढ़ाएँ. वे चाहते हैं कि उनके बच्चे नौकरी करें। केवल पैसा की वजह से दिक्कत है।

कोविड-19 के दौरान मैं अभी कुछ कर भी नहीं पा रही हूँ ताकि मेरे पास पैसे आएँ. पहले मैं YP foundation संस्था से जुड़ी थी। उसमें मैं सबकी प्रिय एजुकेटर हूँ। लड़कियों के साथ मैं शारीरिक बदलाव हिंसा, जेंडर, भेदभाव, यौन शिक्षा, निर्णय करने की क्षमता को लेकर मीटिंग करती थी। लेकिन अब यह मेरा काम रुक गया है। लॉकडाउन की वजह से. मैं यह मीटिंग मुख्य रूप से मुस्लिम समुदाय की लड़कियों के साथ करती थी. मेरे गाँव के पश्चिम की तरफ मुस्लिम रहते हैं। उसी समुदाय में मीटिंग करने मैं नियम से जाती थी। उन लड़कियाँ से दोस्ती भी है. उनके साथ काम भी करती हूँ। अब वे सारी लड़कियाँ मुझको याद कर रही हैं क्योंकि हम उनलोगों के साथ बचपन से पढ़ाई कर रहे हैं। इसलिए हमारी दोस्ती थी। अब तो साथ में पढ़ाई नहीं, मीटिंग कर रहे हैं. उसमें मेरे बराबर की और मुझसे छोटी लड़कियाँ भी हैं. हम सब लड़कियों के साथ खूब मस्ती करते थे। कोविड-19 के दौरान जो लॉकडाउन लगा, उसी में सब लड़कियाँ छूट गई हैं.

जब मैं मुस्लिम मोहल्ले में जाती हूँ तब सब छोटी लड़कियाँ बोलती हैं कि दीदी आप मीटिंग कब कराइएगा। असल में मैं लड़कियों के साथ हँसी-मजाक करते हुए उनको अलग अलग विषय के बारे में बताती हूँ. अभी उनको कह रही हूँ कि थोड़ा और ठहरो. जब लॉकडाउन पूरा खत्म हो जाएगा तो मैं मीटिंग के लिए आऊँगी और सबसे ज़रूर मिलूँगी। मुझे भी सबकी याद आती है. मुस्लिम लड़कियाँ जो मेरी सहेली हैं उनके साथ मैं ईद मनाती थी. सेवई खाने के लिए उनके घर जाती थी. इससे मुझे बहुत ही खुशी मिलती थी। हम सबकी खूब मस्ती होती थी. लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से इस बार सेवई खाने को ही नहीं मिली। इस बार मिलकर ईद नहीं मनाने का मुझे बहुत ही दुख हुआ। मुझे अपनी सहेली के घर जाने को नहीं मिला। वे दिन मुझे याद आते हैं।

और मैं फैट संस्था से भी जुड़ी हूँ। इसमें मैं फोटो खींचती हूँ, वीडियो बनाती हूँ. पहले वीडियो बनाकर फिल्म के साथ गाँव-गाँव में screening करती थी। पर वह काम भी कोविड-19 के कारण जो लॉकडाउन लगा उसमें बंद हो चुका है। अब दूसरी तरह का काम हो रहा है. पहले कोविड-19 की जानकारी मुझे एकदम नहीं थी। लेकिन फैट ने जून महीने में मीटिंग के जरिए कोविड-19 की जानकारी दी। उस समय मेरे पास इंटरनेट की कोई सुविधा नहीं थी ताकि मैं जानकारी ले पाऊँ. तब मैं अपने पास की सहेली के घर जाने लगी जानकारी लेने के लिए। कुछ महीने कई दिन तक हम गए. तब मेरी मम्मी मुझे डाँटने लगी कि क्या करने जाती है, भर दिन वहाँ लगाती है। मैं अपनी मम्मी को कोविड-19 के बारे में बताती हूँ. तब मम्मी मेरी थोड़ा मुझे कम डाँटने लगी। यह सब बातें मैं जूम मीटिंग में बताती हूँ। उसके बाद फैट ने मुझे नेट की सुविधा दी और मैं उसी से जानकारी लेती हूँ। साथ में मेरी मम्मी भी समझ चुकी है कि मैं क्या करती हूँ।

कौशल विभाग से मैंने ट्रेनिंग ली है। जॉब करने के लिए मुझे प्रोडक्ट सेलिंग काउंटर पर रहना था। ट्रेनिंग मेरी सफलता से पूरी हो गई थी। इंटरव्यू बाकी था, लेकिन वह नुकसान हो गया. सब लॉकडाउन की वजह से ही हुआ है. मुझे बहुत ही शौक था कि मैं आगे जल्दी जल्दी बढूँ, लेकिन कोविड-19 ने बढ़ने नहीं दिया. मैं अटक गई हूँ, एक कदम आगे बढ़ नहीं पाई हूँ। मेरा जॉब रुक गया। इसलिए मैं दुखी हूँ।

मैं पहले दुकान जाती थीl अब नहीं जा पा रही हूँ क्योंकि पहले मेरा भाई पढ़ाई करने के लिए ट्यूशन चला जाता था। अब वह घर पर रह रहा है। उसकी पढ़ाई रुक गई है। परीक्षा तत्काल नहीं है. 2021 के जनवरी माह में होने वाली है. फिर भी वह मुझे जाने से मना करता है. मेरा भाई मुझे दुकान तक नहीं जाने देता है। जबकि मेरा छोटा भाई है। मैं उसकी बात न मानकर जरूरत पड़ने पर कभी-कभी चली जाती हूँ। मेरे दुकान जाने की कोई ऐसी ख़ास वजह नहीं है, मुझे भी उतना मन नहीं करता है. लेकिन भाई का रोकना अच्छा नहीं लगता है.

मेरे परिवार में तो पहले भी और अभी भी एक जैसी दिक्कत है। कोविड-19के दौरान मेरे परिवार में खाने की दिक्कत थी तो फैट के रिलीफ फंड से मैंने सहायता ली. पहले मेरे पापा जब मन तो बाजार में जाते थे सामान लाने के लिए। लेकिन अब वह सामान नहीं मिल रहा है। समय से जाने पर थोड़ा बहुत मिलता है, नहीं तो दुकान बंद हो जाती है। बिना मास्क के पकड़े जाने पर पुलिस वाले डाँटते भी हैं। यह नियम कोविड -19 के कारण अप्रैल महीने से शुरू हुआ है. इसलिए मेरे पापा को सुबह में बिना खाना खाए बाजार जाना पड़ता है. तब जाकर दुकान में सामान मिलता है। नियम का पालन करना पड़ता है। पहले ऐसा कुछ नहीं था।

सोचती हूँ कि जल्दी से सब ठीक हो जाए. मेरी बी.ए. की पढ़ाई शुरू हो जाए, काम शुरू हो जाए और फिर से ईद पर सहेलियों के साथ सेवई खाने को मिले.

आरती कुमारी, बक्सर, बिहार द्वारा लिखित
यह लेख बिहार और झारखंड की युवा लड़कियों के साथ FAT के एक लाइवलीहुड एक्शन प्रोजेक्ट का हिस्सा है, ताकि वे पेशेवर कहानीकार बन सकें। इन लड़कियों को पुरवा भारद्वाज ने कहानी लेखन का प्रशिक्षण दिया था, और उन्होंने हिंदी में कहानी को संपादित और अंतिम रूप दिया। इस कहानी का अंग्रेजी अनुवाद TISS के एक इंटर्न, अक़्सा द्वारा किया गया है और प्रियंका सरकार ने अंतिम संपादन किया है।